एफएमजीइ के लिए चार दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीइएमएस) ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीइ) दिसंबर 2025 सत्र के लिए आवनेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
संवाददाता, पटना: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीइएमएस) ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीइ) दिसंबर 2025 सत्र के लिए आवनेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट natboard.edu.in पार जाकर कर सकते हैं. आवेदन चार दिसंबर रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं. एफएमजीइ दिसंबर 2025 का आयोजन 17 जनवरी 2026 को किया जायेगा. रिजल्ट 17 फरवरी 2026 को जारी किया जायेगा. एफएमजीइ जून 2025 सत्र में कुल 37,207 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 36,034 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इन परीक्षार्थियों में से केवल 6,707 उम्मीदवार सफल रहे, जिससे पास प्रतिशत लगभग 18% रहा, जबकि असफलता दर 81.39% रहा. उम्मीदवारों को 31 अक्तूबर 2025 या उससे पहले अंतिम एमबीबीएस परीक्षा या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण करनी चाहिए. निर्धारित समय तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत न करने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. विदेशी चिकित्सा डिग्री को भारतीय दूतावास द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए या संबंधित विदेशी देश के उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए. आवेदन natboard.edu.in पर जाकर करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
