पटना में बनेगा एक और बस अड्डा, यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जैसी सुविधा

पटना के बिहटा में एक नया विश्वस्तरीय बस अड्डा बनने जा रहा. शहर कए पुराने बस स्टैन्ड पर बढ़ते हुए लोड के कारण नए बस अड्डे के निर्माण का फैसला लिया गया है. इसके बन जाने के बाद यह शहर का तीसरा बस अड्डा हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 9:18 PM

पटना वासियों को बिहार सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. शहर में बढ़ते यातायात को देखते हुए सरकार एक नए बस अड्डे का निर्माण करने जा रही है. बिहटा स्थित कन्हौली में यह नया और अत्याधुनिक बस स्टैन्ड बनाया जाएगा. इस बस अड्डे का निर्माण हो जाने से पटना से अन्य जिलों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस बस स्टैन्ड के निर्माण के बाद पटना में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यह तीसरा बस स्टैन्ड हो जाएगा.

बिहटा में बनेगा नया बस अड्डा 

राज्य सरकार द्वारा बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम (बुडको) को इस प्रोजेक्ट का रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पटना शहर का यह नया बस स्टैन्ड बिहटा स्थित कन्हौली में बनाया जाएगा. पुराने बस स्टैन्ड पर बढ़ते लोड और यातायात देखते हुए नया बस अड्डा बनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी प्रक्रिया जुलाई महीने में ही शुरू कर दी जाएगी.

जल्द शुरू होगा काम 

बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार बस स्टैंड के लिए डीपीआर बनने कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और बनने के बाद उसकी जांच भी कराई जाएगी. एजेंसी बस टर्मिनल और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए डिजाइन तैयार करेगी इसके साथ ही वे बसों के मार्गों की भी योजना बना रही हैं. उन्होंने कहा की संबंधित जगह का निरीक्षण कर आगे का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Also Read: बक्सर में बीच सड़क पर युवक ने खुद की बाइक में लगाई आग, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
50 एकड़ जमीन में होगा निर्माण 

पटना के बिहटा में इस बस स्टैन्ड का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस नए और आधुनिक बस अड्डे में यात्रियों को बस टर्मिनल, पार्किंग, अतिथि गृह जैसी सार्वजनिक सुविधायें मिलेंगी. इसका निर्माण भी अत्याधुनिक तरीके से कराया जाएगा. इस बस स्टैन्ड से पटना से औरंगाबाद, सासाराम, आरा, बक्सर, अरवल, भभुआ, भोजपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत 20 जिलों के लिए बसें चलाई जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version