पटना वीमेंस कॉलेज में मनोविज्ञान की तकनीकों पर कार्यशाला का आयोजन
पटना वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से मनोविज्ञान में प्रक्षेपी तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से मनोविज्ञान में प्रक्षेपी तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बीआइएमएचएएस, कोइलवर, बिहार से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ बिनोद पांडेय मौजूद थे. डॉ पांडेय ने मनोविज्ञान में प्रक्षेपी तकनीकों की अवधारणा को विस्तार से समझाया. उन्होंने विभिन्न तकनीकों का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रदर्शन किया. उन्होंने वास्तविक मामलों के उदाहरण भी दिये, जहां इन परीक्षणों का उपयोग किया गया था. डॉ पांडेय ने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाले रक्षा तंत्रों और अचेतन मन के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने इन परीक्षणों को करते समय गोपनीयता और सम्मान जैसे नैतिक दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने व्यक्तित्व और पारस्परिक संबंधों के संदर्भ में प्रक्षेपी परीक्षणों के परिणामों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने अचेतन मन को समझने से जुड़े कई सवाल पूछे. उन्होंने इन परीक्षणों को सीखने और उनके प्रदर्शन में गहरी रुचि दिखायी. चर्चा के बाद, तीन छात्राओं ने कार्यशाला पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की प्रो नूपुर ने किया. अंत में एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, सेमेस्टर 3 की छात्रा रिया सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
