RJD कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने संजय यादव का पुतला फूंका, दलाल हटाओ-पार्टी बचाओ का लगा नारा 

RJD Supporter Protest Against Sanjay Yadav: बिहार की राजनीति में इन दिनों बड़ा बवंडर है. बिहार के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार में घमासान है. ये घमासान चाणक्य और उन लोगों को लेकर है जिन्होंने लालू की पार्टी को कथित तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है. आज इसे लेकर RJD दफ्तर के बाहर भारी बवाल देखने को मिला. 

By Nishant Kumar | November 19, 2025 6:17 PM

RJD Worker Protest Outside Office in Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन को लीड करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सर फुटव्वल के हालात बने हुए हैं. आलम ये है कि लालू यादव की चार बेटियां अपने भाई तेजस्वी यादव के फैसलों से नाराज होकर घर और पार्टी छोड़कर जा चुकी हैं. इन सबके बीच सड़कों पर भी बवाल मचा हुआ है. राजद के पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं, नए कार्यकर्ताओं में गुस्सा हैं और लालू-राबड़ी की कसमें खाकर वोट देने वाले वोटरों में विद्रोह का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर आज राजधानी पटना के राजद दफ्तर के बाहर समर्थकों का गुस्सा देखने को मिला. नाराज कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय यादव और MLC सुनील सिंह का पुतला फुंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की.