दुर्घटना में सामाजिक कार्यकर्ता की हुई मौत, वार्ड पार्षद हुआ घायल

घोसवरी थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक सामाजिक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि एक वार्ड पार्षद की हालत गंभीर बनी है.

By MAHESH KUMAR | January 17, 2026 12:42 AM

प्रतिनिधि, मोकामा

घोसवरी थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक सामाजिक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि एक वार्ड पार्षद की हालत गंभीर बनी है. घटना गुरुवार की रात की है, जब घोसवरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक के पार्षद ढनकडोभ निवासी कारू साव (45 वर्ष), घोसवरी पंचायत के ही वार्ड चार निवासी सुदर्शन प्रसाद उर्फ दारो (50 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से घोसवरी से त्रिमुहान जा रहे थे. रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मारते हुए फरार हो गया. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग दोनों घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुदर्शन प्रसाद उर्फ दारो की मौत हो गयी. वहीं नवीन कुमार उर्फ कारू साव का हाथ, पैर टूट गया है और सिर फट गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है