पटना वीमेंस कॉलेज : शैक्षणिक टूर के लिए छात्राएं गयीं राजगीर

पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्ट्डीज ने राजगीर में एक फोटोग्राफी फील्ड ट्रिप का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 6:53 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्ट्डीज ने राजगीर में एक फोटोग्राफी फील्ड ट्रिप का आयोजन किया, जो इसके पाठ्यक्रम का एक हिस्सा था. विभाग की प्रमुख डॉ तौसीफ हसन और रूना के नेतृत्व में फील्ड ट्रिप ने छात्राओं को कलात्मक और तकनीकी फोटोग्राफी में अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान की. पहला पड़ाव विश्व शांति स्तूप था, जिसमें भगवान बुद्ध की चार स्वर्ण प्रतिमाएं थीं, जो उनके जीवन के चार चरणों -जन्म, ज्ञान, उपदेश और मृत्यु का प्रतिनिधित्व करती थीं. इसके बाद समूह ने श्री ब्राह्मी कला मंदिरम् का अन्वेषण किया, जो एक संग्रहालय है, जो जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जीवन और शिक्षाओं को 53 थ्रीडी मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित करता है. अंतिम गंतव्य मखदूम कुंड था, जिसमें सूफी संत मखदूम शाह का मकबरा है. फील्ड ट्रिप के दौरान छात्राओं ने विभिन्न फोटोग्राफी तकनीकों का अभ्यास किया. कार्यभार के हिस्से के रूप में कैमरा और मोबाइल फोटोग्राफी दोनों का उपयोग करने का काम सौंपा गया था. आइएसओ, एक्सपोजर, शटर स्पीड जैसे तत्वों को समायोजित किया गया. इस फोटोग्राफी फील्ड ट्रिप के माध्यम से, विभाग ने राजगीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति, तकनीकी कौशल और गहरी सराहना को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है