सीबीएसइ : स्कूलों की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा जंक फूड
देश में बच्चों के बीच बढ़ते मोटापे और डायबिटीज के खतरों को देखते हुए सीबीएसइ ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों में स्वास्थ्य के प्रति बड़ी पहल की है.
संवाददाता, पटना
देश में बच्चों के बीच बढ़ते मोटापे और डायबिटीज के खतरों को देखते हुए सीबीएसइ ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों में स्वास्थ्य के प्रति बड़ी पहल की है. अब सीबीएसइ से एफिलिएडेट किसी भी स्कूल की कैंटीन में जंक फूड उपलब्ध नहीं होगा. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को कैंटीन के मेन्यू से जंक फूड को हटाकर पौष्टिक फूड आइटम रखने का निर्देश दिया है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने कहा कि इस मुहिम के तहत ही स्कूलों में पहले ऑयल बोर्ड और शुगर बोर्ड लगाये गये थे. ताकि विद्यार्थी और शिक्षक अधिक तेल व चीनी के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक हो सकें. उन्होंने बताया कि जंक फूड के साथ ही कोल्ड ड्रिंक को हटाने को कहा गया है. कोल्ड ड्रिंक की जगह पर छाछ और जूस जैसे विकल्प शामिल किये जायेंगे. बोर्ड ने विद्यालयों की कैंटीन में मिलने वाले खाने को लेकर नया मेन्यू जारी किया है. इसके तहत अब विद्यालयों में जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिये जाने को कहा गया है. विद्यार्थियों को यह समझाया जायेगा कि किन खाद्य पदार्थों में कितनी शुगर होती है और खाने में कितना तेल इस्तेमाल किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
