वीमेंस कॉलेज : पूर्ववर्ती छात्राओं से लेख किये गये आमंत्रित

कॉलेज में 21 दिसंबर को एलुमिनाइ मीट का आयोजन हर साल किया जाता है.

By JUHI SMITA | September 15, 2025 7:00 PM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के एलुमनाइ एसोसिएशन की ओर से पिछले तीन सालों से एनुअल न्यूजलेटर मेलक प्रकाशित किया जा रहा है. यह ऐसी पहल है, जिसमें आप एलुमिनाइ मीट से जुड़ी यादों को साझा करते हैं. इस बार एसोसिएशन की ओर से एक निर्णय लिया गया, जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती छात्राओं से लेख लिखने को कहा है. लेख को दो भागों में बांटा गया है, पहला लिटररी कॉर्नर और मेमोरी वॉक. इच्छुक छात्राएं इसमें अपने लेख के जरिये योगदान दे सकती हैं. कॉलेज में 21 दिसंबर को एलुमिनाइ मीट का आयोजन हर साल किया जाता है. इसी दिन न्यूजलेटर मेलक का भी विमोचन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है