पटना वीमेंस कॉलेज में ओजस्विनी 2.0 का हुआ आयोजन, महिलाओं को मिला सम्मान

ओजस्विनी 2.0 के मौके पर पटना वीमेंस कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से साहस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्य के जरिये समाज और जेंडर इक्वालिटी में अपना विशेष योगदान दिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 1:42 AM

पटना वीमेंस कॉलेज में वी पीडब्ल्यूसी जेंडर सेल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ओजस्विनी 2.0 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से महिलाओं को साहस अवार्ड दिया गया. साथ ही रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ, डिबेट, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, थर्मोकॉल प्लेट पेंटिंग कंपीटीशन और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय महिला सशक्तीकरण और जेंडर समानता था.

छात्राओं ने प्रेयर डांस, माइम और वेस्टर्न गीत पर प्रस्तुति दी

कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारे उड़ाकर की. उन्होंने कहा कि वीमेंन एम्पावरमेंट के जरिये हम सभी को एम्पावर करते हैं और जेंडर इक्वालिटी पर काम करते हैं. आज का यह दिन हर छात्रा के लिए खास है. इस अवसर पर छात्राओं ने प्रेयर डांस, माइम और वेस्टर्न गीत पर प्रस्तुति दी.

साहस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

ओजस्विनी 2.0 के मौके पर पटना वीमेंस कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से साहस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्य के जरिये समाज और जेंडर इक्वालिटी में अपना विशेष योगदान दिया है. साहस शब्द में सशक्तिकरण हिस्सेदारी एवं सहिष्णुता मौजूद है.

इन लोगों को मिला अवॉर्ड

अवार्ड पाने वालों में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अनुप्रिया सिंह, तरुमित्र-यूएन यूथ रिप्रेजेंटेटिव देवोप्रिया दत्ता, सेनीट्रस्ट बायोडिग्रेडेबल पैड की फाउंडर ऋचा वात्सायन और प्रभात खबर की पत्रकार जूही स्मिता शामिल हैं. आखिर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में शामिल हुए लोग

यह सारा आयोजन कल्चरल को-ऑर्डिनेटर डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी, समीक्षा सिन्हा और एनाक्षी डे विश्वास के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उप प्राचार्या सिस्टर एम तनीषा एसी, एलुमनी एसोसिएशन की हेड डॉ अमिता जायसवाल समेत टीचर्स, फर्स्ट इयर छात्राएं और स्टूडेंट काउंसिल की मेंबर्स शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version