साइबर बदमाशों ने महिला से कर ली 7.75 लाख की ठगी

मसौढ़ी सती स्थान की रहने वाली महिला लालती मिश्रा के खाते से साइबर बदमाशों ने 7.75 लाख रुपये की निकासी कर ली.

By KUMAR PRABHAT | November 9, 2025 1:01 AM

पटना:

मसौढ़ी सती स्थान की रहने वाली महिला लालती मिश्रा के खाते से साइबर बदमाशों ने 7.75 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्हें जब पैसे निकासी का मैसेज मिला, तो घटना की जानकारी मिली. इसके बाद लालती मिश्रा ने साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. लालती मिश्रा ने किसी को भी अपने खाता या एटीएम कार्ड से संबंधित कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की. इसके बावजूद खाते से निकासी हो गयी. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. जियो फाइबर सब्सक्रिप्शन के लिए किया कॉल और खाते से कर ली 43 हजार 900 की निकासी : दलदली रोड के रहने वाले अतुल आनंद के खाते से बदमाशों ने 43 हजार 900 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में अतुल ने कदमकुआं थाने में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है