ट्रेन की चपेट में आयी महिला की मौत

patna news: खुसरूपुर . रविवार सुबह करीब 11:30 बजे डाउन लाइन की तरफ से तेज गति से आ रही 12578 दरभंगा मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला का दाहिना पैर कट गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 20, 2025 11:33 PM

खुसरूपुर . रविवार सुबह करीब 11:30 बजे डाउन लाइन की तरफ से तेज गति से आ रही 12578 दरभंगा मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला का दाहिना पैर कट गया. यह घटना पश्चिम रेल फाटक को पार करने के दौरान हुई. बताया जा रहा है की महिला बाजार की तरफ से आ रही थी. महिला की पहचान उषा देवी पति राजेंद्र प्रसाद (उम्र 65 वर्ष ) काला दियारा वार्ड -06 थाना सालिमपुर जिला पटना निवासी के रूप मेन के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार महिला को पीएचसी ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी.

दानापुर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

दानापुर. थाना क्षेत्र के न्यू गोसाई निवासी व बिजली मिस्त्री राजू कुमार को रविवार को बिजली काम करने के दौरान करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों चीत्कार कर उठे. परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह में बिजली काम करने गये थे. इसी दौरान बिजली काम करने के क्रम में करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी राजू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. मृतक के दो बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है