संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, पति, सास और देवर गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 17, 2025 8:37 PM

फुलवारीशरीफ. शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय आरती कुमारी के रूप में हुई है जो पटना के विद्युत कॉलोनी की रहने वाली थी. उसकी शादी छह माह पहले बेऊर थाना क्षेत्र के बरहमपुर निवासी विवेकानंद कुमार के साथ हुई थी. आरती के परिवारवालों का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति विवेकानंद, सास और देवर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. आरती कई बार मायके आकर अपनी पीड़ा और डर जाहिर कर चुकी थी. बुधवार को मायके वालों को अचानक सूचना मिली की आरती की तबीयत खराब है. जब वे ससुराल पहुंचे तो बताया गया कि आरती ने फांसी लगाकर जान दे दी. मां बार-बार एक ही बात कहती रही, “मेरी बेटी ने तो सब कुछ सहा, फिर भी दहेज के लोभियों ने उसकी जान ले ली, और हम उसे नहीं बचा सके. बेऊर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मृतका के मायके वालों की शिकायत पर उसके पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है