साल के आखिरी दिन 26 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली लेकिन पोस्टिंग नहीं बदली

Bihar IPS Transfer News: बिहार सरकार ने साल के आख़िरी दिन 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है. इस फेरबदल में कई जिलों को नए एसएसपी और एसपी मिले हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है.

By Nishant Kumar | December 31, 2025 9:39 PM

Bihar IPS Transfer Promotion News: बिहार सरकार ने साल के आख़िरी दिन कई आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है, लेकिन उनकी पोस्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, वे फिलहाल अपने वर्तमान पद पर ही काम करते रहेंगे. सरकार ने उनके मौजूदा पद को ही उच्च रैंक में उत्क्रमित कर दिया है, जिससे बिना तबादला किए उन्हें पदोन्नति का लाभ मिलेगा. यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से लागू मानी जाएगी और तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक इन अधिकारियों की नई पोस्टिंग तय नहीं हो जाती.

कुंदन कृष्णन को डीजी स्तर का लाभ

अधिसूचना के मुताबिक 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन के वर्तमान पद एडीजी (मुख्यालय), एडीजी (अभियान) एसटीएफ और नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में ओएसडी के पद को डीजी स्तर में उत्क्रमित किया गया है. इसका मतलब यह है कि वे इन्हीं पदों पर रहते हुए डीजी रैंक का लाभ पाएंगे.

तीन डीआईजी बने आईजी रैंक के अधिकारी

इसी तरह 2008 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों के मौजूदा पद को आईजी रैंक में उत्क्रमित किया गया है. इनमें कोशी क्षेत्र सहरसा के डीआईजी मनोज कुमार, ईओयू के डीआईजी (साइबर) संजय कुमार और एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद शामिल हैं. ये अधिकारी भी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ आईजी रैंक का लाभ लेंगे.

22 एसपी स्तर के अधिकारियों को डीआईजी का लाभ

इसके अलावा 2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद पर ही डीआईजी रैंक का पदोन्नति लाभ दिया गया है. इनमें एसएसपी गया आनंद कुमार, एसएसपी सारण कुमार आशीष, बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी, शिवहर के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, पटना रेल के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू और जमालपुर रेल के एसपी रमन कुमार चौधरी शामिल हैं.

Also read: पूर्व DGP आलोक राज बने बिहार SSC के अध्यक्ष, 1 जनवरी से संभालेंगे पदभार

विभिन्न इकाइयों में तैनात अधिकारियों को भी प्रमोशन

इसके साथ ही गृह रक्षा वाहिनी पटना, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियों, सीआईडी, एसटीएफ, विजिलेंस, आतंकवाद निरोधक दस्ता, मानवाधिकार इकाई और राजगीर पुलिस अकादमी में तैनात कई कमांडेंट और एसपी स्तर के अधिकारियों को भी बिना तबादला किए उनके वर्तमान पद को ही उत्क्रमित कर डीआईजी रैंक का लाभ दिया गया है.