भोजपुरी सांगमेकर को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर प्लॉट खरीदने के नाम पर 32.37 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में महिला काजल कुमारी उर्फ महिमा को बेऊर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By DURGESH KUMAR | September 5, 2025 12:51 AM

पटना . शादी का झांसा देकर प्लॉट खरीदने के नाम पर 32.37 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में महिला काजल कुमारी उर्फ महिमा को बेऊर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. काजल को सोनपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है. काजल यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली है. इस पर बेऊर थाने के अनिसाबाद हरनीचक के सर्वोदय नगर सेक्टर 12 की रहने वाले भोजपुरी सांग मेकर दीपक कुमार ने शादी का झांसा देकर दिल्ली में एक प्लॉट लेने के नाम पर 32.37 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. मामला बेऊर थाने में 5 सितंबर 2024 को दर्ज किया गया था. इस मामले में काजल कुमारी, उसकी बहन सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. दीपक ने पुलिस को बताया था कि वह भोजपुरी फिल्म के लिए गाना बनाने का काम करता है. इस कार्य के लिए एक्ट्रेस के रूप में काजल कुमारी का चयन किया. साथ ही एडवांस के रूप में पैसे भी दिये. इस दौरान दोनों के बीच में दोस्ती बढ़ गयी और उसने शादी करने का वादा किया और अपने परिवार से होने वाले पति के रूप में मिलवाया. इसके बाद उसने फोन कर बताया कि वह गाजियाबाद में 200 गज का प्लॉट खरीद रही है. लेकिन इसके लिए पैसे घट रहे हैं. इसके बाद उसे 32.37 लाख रुपये दे दिया. इसके बाद शादी से इंकार कर दिया और पैसों का गबन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है