कैशबैक का ऑफर देकर खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी

कैश बैक का ऑफर देकर युवती के खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है.

By KUMAR PRABHAT | September 6, 2025 9:50 PM

संवाददाता, पटना

कैश बैक का ऑफर देकर युवती के खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी की रहने वाली संजना राज ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक अंजान नंबर से पहले व्हाट्सएप पर मैसेज और फिर कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने क्रेडिट कार्ड में कैश बैक के ऑफर का झांसा दिया. इसके बाद शातिर ने एक लिंक भेज कर उसमें क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी डालने को कहा. शातिर द्वारा भेजे गये लिंक पर क्रेडिट कार्ड का डिटेल डालते ही उनके खाते पर एक मैसेज आया. शातिर ने सात बार में उनके खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है