क्या शुभ लग्न देखकर चुनाव आयोग ललन सिंह पर करेगा कार्रवाई- तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर निशाना साधा है.

By RAKESH RANJAN | November 5, 2025 1:11 AM

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह खुल्लम खुला कह रहे है कि गरीबों, दलितों और अतिपिछड़ों को मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकलने देना है. केंद्रीय मंत्री मतदाताओं को धमकी देते हुए केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग के नियमों और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है. क्या शुभ लग्न देखकर चुनाव आयोग ललन सिंह पर कारवाई करेगा या अमित शाह के निर्देश का इंतजार करेगा?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दो बाहरी लोग जदयू के ””””””””साढ़े तीन ”””””””” व्यक्तियों के सहयोग से बिहार को कब्जाने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार बैठे हैं, लेकिन वो नहीं जानते कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. तेजस्वी ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से दलितों और अतिपिछड़ों को मताधिकार से वंचित करने की गहरी साजिश चल रही है. ये लोकतंत्र और संविधान को ऐसे ही खत्म करना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है