सीपी राधाकृष्णन का करेंगे समर्थन : मांझी

सीपी राधाकृष्णन को एनडीए से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हर्ष जताया है.

By RAKESH RANJAN | August 18, 2025 12:57 AM

पटना. सीपी राधाकृष्णन को एनडीए से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हर्ष जताया है. उन्होंने कहा है कि सीपी राधाकृष्णन को हमारा पूर्ण समर्थन है. उनकी कर्मठता और अनुभव से देश को काफी लाभ मिलेगा. लंबे समय से उनका जन जुड़ाव रहा है. श्री मांझी ने कहा है कि हम सदन से लेकर सड़क तक एनडीए के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है