हर नागरिक के जीवन को सुगम बनायेंगे: नीतीश
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साझा संकल्प पत्र 2025 में बिहारवासियों के नाम अपने संदेश में कहा है कि हमारा संकल्प है कि हम बिहार को एक विकसित राज्य बनायेंगे.
बिहार में अगले पांच वर्षों में औद्योगिक क्रांति का स्वर्णिम युग स्थापित होगा संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साझा संकल्प पत्र 2025 में बिहारवासियों के नाम अपने संदेश में कहा है कि हमारा संकल्प है कि हम बिहार को एक विकसित राज्य बनायेंगे. अगले पांच वर्षों में औद्योगिक क्रांति का स्वर्णिम युग स्थापित करेंगे. हर नागरिक के जीवन को सुगम बनायेंगे, उद्योग प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिक्षा एवं रोजगार से युवाओं को सशक्त बनायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी. पूरा प्रदेश अंधकार में डूबा हुआ था. सड़कें जर्जर थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी थी. उद्योग-धंधे ठप थे, युवाओं के पास रोजगार नहीं था और अपराध तथा भ्रष्टाचार अपने चरम पर थे. बिहार के लोगों ने एनडीए को अवसर दिया और हमने समाज के हर वर्ग और तबके का ध्यान रखते हुए विकास की नयी गाथा लिखी. उन्होंने कहा है कि मुझे गर्व है कि हमने बिहार की बदहाली से खुशहाली की इस यात्रा को मिलकर आगे बढ़ाया है. कभी जिस बिहार की पहचान अपराध और अराजकता से थी, वही बिहार आज मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर शासन का पर्याय बन चुका है. बिहारवासियों के नाम संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2005 में बिहार का जीएसडीपी 79,000 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. महिला सशक्तीकरण में बिहार ने पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं ने युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. आज गांव-गांव तक पक्की सड़कें और बिजली पहुंच चुकी है. हमने सुशासन का राज स्थापित करते हुए प्रदेश के पारंपरिक कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और प्रचार-प्रसार किया है. इस कारण आज, बिहार आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या छह करोड़ से अधिक और विदेशी पर्यटकों की संख्या सात लाख से अधिक पहुंच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
