तेजस्वी यादव क्यों गए लंदन जदयू सांसद ने बताया, बोले- उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं, इसलिए…

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव लंदन गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद की हार के बाद से वो मीडिया से दूरी बनाये हुए थे. राजद हार की समीक्षा बैठक कर रही थी, इसमें भी वो शामिल नहीं हुआ. उनके लंदन दौरे पर जदयू एमपी ने प्रतिक्रिया दी है.

By Paritosh Shahi | December 6, 2025 2:26 PM

Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव पूरी तरह चुप हैं. बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दौरान भी वो उपस्थित नहीं रहे. सत्र के समय में तेजस्वी परिवार के साथ लंदन चले गए. अब उनके विदेश दौरे पर जदयू एमपी रामप्रीत मंडल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पत्नी क्रिश्चियन हैं, इसलिए वे क्रिसमस मनाने के लिए लंदन गए हैं.

सांसद रामप्रीत मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के साथ-साथ अपनी पार्टी राजद के राजकुमार भी हैं. मैंने सुना है कि हार को भुलाने के लिए वे लंदन गए हैं. हो सकता है कि वे लंदन में ही समीक्षा बैठक करें. उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं. दिसंबर महीने में 25 तारीख को क्रिसमस मनाया जाता है. तेजस्वी यादव क्रिसमस मनाने के लिए लंदन गए हैं.”

सत्र के दौरान तेजस्वी को नहीं जाना चाहिए था

जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को विधानसभा सत्र के दौरान नहीं जाना चाहिए था. उन्हें यहां गरीबों और प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहिए था. लेकिन इससे लोगों के बीच उनके प्रति गलत संदेश भी गया है. लोगों का विश्वास तेजस्वी यादव से उठता जा रहा है.

पुतिन के दौरे पर क्या बोले

रामप्रीत मंडल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कहा कि दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक बैठक हुई. कई बड़े समझौते हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत-रूस के संबंध और मजबूत होंगे. इससे भारत को आंख दिखाने वाले दूसरे देश भी सचेत हो जाएंगे.

रामप्रीत मंडल ने आगे कहा, “भारत और रूस के रिश्ते 70 साल पुराने हैं. पहले जब भी राष्ट्रपति आते थे तो वे भारत में तीन या चार दिन रुकते थे. मेरी इच्छा थी कि यह दौरा भी तीन या चार दिन का होता ताकि ज्यादा बातचीत हो पाती.”

इसे भी पढ़ें: पटना-दिल्ली रूट पर इस महीने से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें इसकी स्पीड और सुविधाएं