गणेश परिक्रमा नहीं करें, जो अच्छा करेगा उसे मिलेगा टिकट : तेजस्वी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजद राज्य परिषद के सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी चाहने वाले पार्टी नेताओं से दो टूक कहा कि वे गणेश परिक्रमा नहीं करें. पार्टी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वालों को टिकट मिलेगा.
संवाददाता,पटना
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजद राज्य परिषद के सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी चाहने वाले पार्टी नेताओं से दो टूक कहा कि वे गणेश परिक्रमा नहीं करें. पार्टी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वालों को टिकट मिलेगा. इसलिए टिकट की चिंता मत कीजिये. यह काम राष्ट्रीय अध्यक्ष देखेंगे. ज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में महागठबंधन सरकार बनानी है. आप लोग जनता के बीच महागठबंधन सरकार की उपलब्धि गिनायें. चुनाव आ गया है.हम पर इडी और सीबीआइ की कार्रवाई भी होगी. इससे डरने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जदयू को भाजपा चला रही है. आरएसएस पर कटाक्ष किया कि उसके कोटे से न केवल पद बांटे जा रहे हैं, बल्कि इसके कोटे से पार्टियां भी बनायी जा रही हैं. मुझे अपने काम पर भरोसा है.
पीएम की यात्रा पर किया कटाक्ष
तेजस्वी ने कहा लोग सरकार बदलना चाहते हैं. पीएम की बिहार यात्रा पर कटाक्ष किया कि वह बिहार को कुछ देने नहीं आ रहे. वह जंगलराज की बात करेंगे. उन्हें इस सरकार का परिवारवाद और जंगलराज नहीं दिखता है. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि मेरे सरकारी आवास के सामने गोली चलायी गयी.
हमारे लिए पूरा बिहार परिवार: राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी पार्टी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी को मजबूत करके उन्हें आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. लालू प्रसाद सभी जातियों को मानते हैं. जनता को भ्रमित नहीं होना है. तेजस्वी जो तय करेंगे, उसे आगे बढ़ाना है.
चुनाव के समय अध्यक्ष की जिम्मेदारी,बड़ी चुनौती: मंगनीलाल
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि चुनाव के समय अध्यक्ष का दायित्व बड़ी चुनौती है. इसे निभाऊंगा. कहा कि लालू प्रसाद का राज जंगलराज नहीं था. वह परिवर्तन का दौर था. लालू का ””जिन्न”” उनके साथ है. पार्टी की सरकार बनेगी. नेताओं की जिम्मेदारी है कि वह अतिपिछड़ों के बीच जायें, उनके लिए काम करें. परिषद को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, कांति सिंह, सांसद अभय कुशवाहा, सुनील सिंह और अनीता देवी ने संबोधित किया. कार्यक्रम संचालन रणविजय साहू किया. आभार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
