एसएसपी बन कर पुलिस को परेशान करने वाला गिरफ्तार

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बन कर गांधी मैदान व कोतवाली थाने की पुलिस को परेशान करने वाले शातिर विकास कुमार को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

By DURGESH KUMAR | July 26, 2025 12:49 AM

पटना में रह कर करता है पढ़ाई, मूल रूप से रहने वाला है गया जी के टेकारी का संवाददाता, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बन कर गांधी मैदान व कोतवाली थाने की पुलिस को परेशान करने वाले शातिर विकास कुमार को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसे पटना से ही पकड़ा गया है. वह मूल रूप से गया जी के टेकारी का रहने वाला है. वह पटना में रह कर पढ़ाई करता है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल इसने पुलिसकर्मियों को एसएसपी बन कर फोन करने के लिए किया था. हालांकि, यह लगातार अपना बयान बदल रहा था. पुलिस उससे फोन करने के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है. गांधी मैदान थाने की पुलिस को इसने 21 जुलाई को फोन कर खुद को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बताया और एग्जीबिशन रोड के एक होटल के दो मैनेजरों को पूछताछ के लिए गांधी मैदान थाना बुलवा लिया था. लेकिन, बाद में पुलिस को उसकी जालसाजी पता चल गयी और दारोगा कविता रानी के बयान पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद इसने 24 जुलाई को कोतवाली थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर कॉल कर गश्ती पदाधिकारी का नंबर मांगा था. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार फिलहाल अवकाश पर हैं और प्रभार अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु के पास है. इसके कारण नंबर को ज्योति कुमार बसु ने रिसीव किया. उनसे इसने जंक्शन रोड के गश्ती पदाधिकारी का नंबर मांगा, जो उसे उन्होंने दे दिया. लेकिन, ज्योति बसु को शक हुआ, तो उन्होंने एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को फोन लगा दिया. एसएसपी ने किसी प्रकार का फोन करने से इन्कार किया और मामला खुल गया कि वह व्यक्ति परेशान करने के लिए फोन कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और उस नंबर को ट्रेस किया, जिससे फोन किया गया था. इसके बाद उसे शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है