महागठबंधन आया, तो ओपीएस होगी लागू : सुक्खू

सुक्खू ने नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में बदलाव की बयार जरूरी है.

By RAKESH RANJAN | October 31, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को पटना में बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो यहां ओल्ड पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की जायेगी. सुक्खू ने नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में बदलाव की बयार जरूरी है. इतने लंबे समय में भी विकास की रफ्तार नहीं दिखी. पटना एयरपोर्ट से होटल तक आते समय सड़कों को देखकर सुक्खू ने कहा कि जहां फोरलेन सड़कें होनी चाहिए वहां टू-लेन हैं. यह हालत बताती है कि बिहार को बदलाव की सख्त जरूरत है. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में ओपीएस से कर्मचारियों को 30-35 हजार रुपये पेंशन दिया जा रहा है. हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन योजना लागू की गयी. पहले जहां कर्मचारियों को 5-7 हजार रुपये पेंशन मिलती थी वहीं अब 30 से 35 हजार रुपये तक मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमने चुनावी लॉलीपॉप नहीं बांटा. नीतीश जी की तरह 10 हजार रुपये बांटकर वोट नहीं मांगे. राहुल गांधी की सोच के अनुरूप 1.36 लाख कर्मचारी आज ओपीएस का लाभ ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है