बढ़ते कोरोना संक्रमितों के भय से शादियां टलीं, 25 प्रतिशत मैरेज हॉल की बुकिंग हुई रद्द

गाइडलाइन के अनुसार केवल सौ गेस्ट को बुलाया जा सकता है.

By Prabhat Khabar | November 25, 2020 8:14 AM

पटना. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के भय से 25 फीसदी मैरेज हॉल की बुकिंग रद्द हो चुकी है. संचालकों की मानें तो कोरोना महामारी की मार केवल मैरेज हॉल और टेंट हाउस की नहीं, बल्कि इससे जुड़े अन्य कारोबारी जैसे फूल, कैटरर, वेटर, हलवाई, मसालची, बैंड-बाजा, पालकी आदि से लगभग तीन लाख से अधिक लोग जुड़े हैं. अगर कोरोना महामारी बिहार में फिर से पैर फैला लिया तो ये सभी लोग सड़क पर आ जायेंगे.

ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार पिंटू ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जैसे बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे मैरेज हॉल, बैंड-बाजा, हाथी-घोड़ा पालकी की बुकिंग रद्द हो रही है. एक अनुमान के अनुसार लगभग 30 फीसदी बुकिंग रद्द हो चुका है. गाइडलाइन के अनुसार केवल सौ गेस्ट को बुलाया जा सकता है.

उठाना पड़ा है लाखों रुपये का नुकसान

चित्रगुप्त नगर स्थित सीता स्वयंवर मैरेज गार्डन के प्रमुख श्याम सुंदर रजक ने बताया कि पिछले आठ माह से कारोबार पूरी तरह ठप था. उम्मीद थी कि नवंबर और दिसंबर में कुछ हद पर क्षति पूर्ति हो जायेगी. लेकिन एक बार भी कोरोना का दायरा बढ़ने के कारण अब तक चार बुकिंग को लोगों ने रद्द कर दिया है.

अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा पटना जिले में हुआ तो समझिये पूरी तरह बर्बाद हो जायेंगे. भुतनाथ रोड स्थित शुभम टेंट हाउस के प्रमुख नोलेज कुमार ने कहा कि 15 बुकिंग में से पांच बुकिंग रद्ध हो चुका है.

इसके कारण लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो गाइड लाइन तय किया है, उसका सख्ती से पालन कराने को लेकर पूरी तैयारी कर रखा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version