Weather Forecast Today : बिहार, झारखंड, बंगाल में आज भारी बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में फिर बन रहा डिप्रेशन

Weather Forecast Today, Bihar, Jharkhand, Bengal : मौसम विभाग (The Meteorological Department) के पूर्वानुमान की मानें तो आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे पहले जगह-जगह बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पहले से बने निम्न दबाव के कारण ओडिशा से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार (Weather Forecast Bihar), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), पश्चिम बंगाल (Weather Forecast Bengal) और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रह है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2020 8:28 AM

Weather Forecast Today, Bihar, Jharkhand, Bengal : मौसम विभाग (The Meteorological Department) के पूर्वानुमान की मानें तो आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे पहले जगह-जगह बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पहले से बने निम्न दबाव के कारण ओडिशा से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार (Weather Forecast Bihar), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), पश्चिम बंगाल (Weather Forecast Bengal) और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रह है.

विभाग के अनुसार आज भी इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से दोपहर में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिल रही है. सोमवार की दोपहर में शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

कई इलाके में छिटपुट बारिश भी हुई. पटना में दिन भर में 49.2 मिमी बारिश हुई. बारिश से गली-मुहल्लों की सड़कों पर पानी जमा हो गया. तापमान सामान्य रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को अधिकतम तापमान 32. 8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version