Bihar Weather Forecast : बिहार कई हिस्सों में बारिश और ठनका के आसार, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर बिहार में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 मार्च को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 5:37 AM

बिहार के दक्षिण, दक्षिण मध्य, दक्षिण-पूर्व हिस्सों में सोमवार तक बारिश होने के आसार हैं. वहीं अगर उत्तर बिहार की बात करें तो वहां हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में बादलों के गरजने के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक दक्षिण बिहार में हवा की गति से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है. दरअसल बिहार के मौसम में आया यह बदलाव एक ट्रफ लाइन की वजह से है. मंगलवार से मौसम साफ हो जाने की संभावना है.

आज व कल आसमान में छाये रहेंगे बादल

मौसम में सोमवार से बदलाव की संभावना है. उत्तर बिहार में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 मार्च को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना है. वहीं 28, 29 और 30 मार्च को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. रविवार के मौसम की बात करें तो दिन में आसमान साफ रहा.

गया में हुई बारिश

गया में सुबह से धूप व गर्मी के बाद शाम में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में बादल घिरने, बिजली कौंधने के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश ठीक उस वक्त हुई जब छठ व्रती खरना पर बैठे थे. बारिश हो जाने से सड़कें गीली हो गयीं. कीचड़ से सन जाने के कारण लोगों को छठ व्रत के खरना का प्रसाद खाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद हल्की ठंड बयार भी बहने लगी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा होने की संभावना जतायी गयी है.

डेहरी रहा सबसे गर्म 

आइएमडी की जानकारी के मुताबिक रविवार को बिहार का सर्वाधिक उच्चतम तापमान डेहरी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना का उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया का उच्चतम तापमान 35, भागलपुर का 35.8 और पूर्णिया में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तरी बिहार में पारा अभी लगातार बने रहने की संभावना है.

तापमान डिग्री सेल्सियस में

  • शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान

  • पटना – 39.9 – 19.9

  • मुजफ्फरपुर – 33 – 21.6

  • भागलपुर – 35.8 – 21.1

  • गया – 35 – 18.2

Next Article

Exit mobile version