दीदी ने जो कहा, उसे हम लोगों ने समझा है : संजय यादव

राजद नेता सांसद संजय यादव ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट के संदर्भ में शुक्रवार को अपनी बात रखी. कहा कि रोहिणी दीदी ने जिस संदर्भ में कहा, उसे हम सब लोगों ने समझा है,जबकि उनके ट्वीट का विरोधियों एवं ट्रोलर्स ने दूसरा मतलब निकाला.

By RAKESH RANJAN | September 27, 2025 1:34 AM

पटना. राजद नेता सांसद संजय यादव ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट के संदर्भ में शुक्रवार को अपनी बात रखी. कहा कि रोहिणी दीदी ने जिस संदर्भ में कहा, उसे हम सब लोगों ने समझा है,जबकि उनके ट्वीट का विरोधियों एवं ट्रोलर्स ने दूसरा मतलब निकाला. कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह की गलतफहमियां नहीं हैं. राजद और परिवार पूरी तरह एकजुट है. कहा कि रोहिणी दीदी ने देश और समाज के लिए जो बलिदान दिया है, उसे भाजपा के लोग और ट्रोलर्स कभी नहीं समझ सकते हैं. साफ किया कि राजद और परिवार में ऑल इस वेल है. सांसद संजय यादव ने कहा कि राेहिणी दीदी ने जब दिसंबर 2022 में किडनी देकर जो बलिदान दिया. तब भी लोगों ने तमाम सवाल उठाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है