बारिश से मंडी से लेकर मुहल्ले तक जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान

patna news: पटना सिटी. मुसलाधार बारिश से सड़क व नाला लबालब होकर एक समान हो गया. सड़कों पर घुटना भर पानी जमा हो गया, निचले इलाकों में जलजमाव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 17, 2025 12:16 AM

पटना सिटी. मुसलाधार बारिश से सड़क व नाला लबालब होकर एक समान हो गया. सड़कों पर घुटना भर पानी जमा हो गया, निचले इलाकों में जलजमाव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. व्यापारिक मंडियों से लेकर गली मुहल्लों व अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गयी. मुसलाधार बारिश थमने के उपरांत गुरु गोबिंद पथ समेत कुछ संपर्क पथ व मुख्य मार्ग से पानी को निकला, लेकिन वहां कीचड़ युक्त गंदगी फैल गयी. इतना ही नहीं कुछ मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति कायम हो गयी. नतीजत तंग गलियों व संपर्क पथों की डगर कठिन हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी इमरजेंसी के पास व मेडिसिन के समीप में जलजमाव की स्थिति बनी, लेकिन सुखद बात यह रही कि पानी बारिश थमने के उपरांत निकल गया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन परिसर में भी जलजमाव दिखा. बारिश की वजह से शिवशक्ति नगर, महावीर कॉलोनी, रामपुर रोड, सैदपुर, नंदनगर, लोहरवा गली, चाई टोला, रामपुर नहर रोड, बाजार समिति बकरी मंडी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, शनिचरा, संदलपुर, रामकृष्ण कॉलोनी, बहादुरपुर मुसहरी, कस्तूरबा नगर, बाजार समिति का परिसर, पंचवंटी नगर, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, गुलजारबाग दादर मंडी रोड, हाट, मीना बाजार, महाराजगंज, मारूफगंज, मंगल अखाड़ा, मालसलामी, नखास पिंड, आदर्श कॉलोनी समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों की है. मुसल्लहपुर हाट स्थित बाजार समिति परिसर हो या फिर किराना की थोक मंडी मारूफगंज, सब्जी मंडी गुलजारबाग हाट, मुसल्लहपुर हाट, गौरीदास की भट्ठी समेत अन्य जगहों पर जलजमाव, कीचड़ युक्त गंदगी के कारण कारोबारियों के साथ खरीदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. किराना मंडी मारूफगंज में देवी स्थान रोड, पत्तल बाजार, खुदरा पट्टी, हल्ली पट्टी, दलहट्टा, यादव चौक समेत अन्य जगहों की स्थिति नारकीय हो गयी है. यही स्थिति गुलजारबाग हाट में भी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है