कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट के एप्रोच रोड से निकाला जा रहा पानी

छठ महापर्व की शुरुआत कल से नहाय खाय के साथ हो रही है. ऐसे में घाट को तैयार करने की तैयारी तेज हो गई हैं. लेकिन, अभी भी कई प्रमुख घाटों पर दलदल व मिट्टी का कटाव हो रहा है.

By KUMAR PRABHAT | October 24, 2025 12:31 AM

पटना:

छठ महापर्व की शुरुआत कल से नहाय खाय के साथ हो रही है. ऐसे में घाट को तैयार करने की तैयारी तेज हो गई हैं. लेकिन, अभी भी कई प्रमुख घाटों पर दलदल व मिट्टी का कटाव हो रहा है. एप्रोच रोड में भी पानी जमा हैं. गुरुवार को कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट के एप्रोच रोड में जमे पानी को निकालने के लिए दो बड़े मोटर लगाए हैं. पिलर नंबर 21- 22 के बीच से महेंद्रू व पिलर नंबर 13 से 14 के बीच से कलेक्ट्रेट घाट जाने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा हैं. घाट पर भी बेरिकेडिंग का कार्य जारी है.

घाट पर मिट्टी कटाव से बांस-बल्ले पानी में गिरे : जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को राजापुर पुल घाट को खतरनाक घाट की सूची में शामिल किया है. इसके पहले इसे तैयार किए जा रहे थे. घाट में बेरिकेडिंग के लिए लकड़ी डाला गया था. लेकिन, कटाव से सभी पानी में गिर गया. बांस घाट अंडरपास में भी जलजमाव है. इसके अलावे कदम घाट सहित अन्य घाटों पर दर्जनों मजदूर मिट्टी काटने के लिए लगाए गये हैं. पक्के घाटों पर भी मिट्टी जमा है. इसमें प्रमुख रुप से कृष्णा घाट, गांधी घाट, पटना कॉलेज व काली घाट शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है