बिहार की राजनीति में उतरेंगे सीएम नीतीश के बेटे? संजय झा ने दिया जवाब, वीडियो में देखें क्या कहा…

Bihar Politics: दरभंगा पहुंचे संजय झा ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार चलाने में पूरी तरह सक्षम हैं, आगामी विधानसभा चुनाव और एनडीए की जीत उनके नेतृत्व में होगी

By Anand Shekhar | February 22, 2025 12:50 PM

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बिहार की राजनीति में आने की अटकलें सुर्खियां बटोर रही हैं. खास तौर पर तब से जब से उन्होंने कहा कि उनके पिता (नीतीश कुमार) अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाइए. वहीं जब ​​राज्यसभा सदस्य और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा से निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. एनडीए उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.

नीतीश कुमार फिर बनेंगे सीएम : संजय झा

दरअसल, संजय झा दरभंगा के इनकम टैक्स चौक स्थित होटल स्टे इन के उद्घाटन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल में मिथिला क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़कर नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/sanjay-jha-1.mp4
जदयू नेता संजय झा (वीडियो-दरभंगा से सूरज)

मखाना बोर्ड से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

इस दौरान संजय झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था की है. अब बिहार केंद्र सरकार की मदद से राज्य में उद्योगों के साथ-साथ रोजगार का सृजन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से दरभंगा से किशनगंज तक पूरे इलाके में मखाना उत्पादन को लाभ मिलेगा. इससे आने वाले दिनों में 3 से 5 हजार करोड़ का कारोबार होगा.

इसे भी पढ़ें: पटना में सिपाही ने अपनी पत्नी का किया मर्डर, सरकारी क्वार्टर में शव मिलने से मचा हड़कंप

इस बार भी दिखेगा 2010 जैसा परिणाम: संजय झा

संजय झा ने कहा कि बोर्ड के गठन का मतलब है इसकी मार्केटिंग और पैकेजिंग. अभी मखाना की पैकेजिंग बेंगलुरु और कानपुर में होती है. धीरे-धीरे यह सब इसी बेल्ट में ट्रांसफर हो जाएगा. इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से बिहार का विकास हो रहा है, उससे लगता है कि 2010 में जो परिणाम देखने को मिला था, इस बार उससे भी बड़ा होगा. आरजेडी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरजेडी जानती है कि बिहार में उनका भविष्य क्या है. 2025 के चुनाव में आरजेडी की कोई गुंजाइश नहीं है.

इसे भी पढ़ें: JDU नेता के घर बड़ी डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे जेवरात और कैश