Patna News: पटना के आलीशान अपार्टमेंट में लगी आग, बचाव के लिए पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां, देखें वीडियो

Patna News: पटना के एक आलीशान अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर रेस्क्यू के लिए दमकल की 12-13 गाड़ियां पहुंची.

By Anand Shekhar | March 1, 2025 8:38 PM

Patna News: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एमआईजी कॉलोनी स्थित एक चार मंजिला आलीशान अपार्टमेंट में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई. आग की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 12 से 13 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंची आग

जानकारी के मुताबिक, आग अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर लगी थी, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं और फिर चारों फ्लोर में धुआं फैल गया. आग लगने के वक्त फ्लैट में कई लोग मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह तुरंत अपार्टमेंट से भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी और खुद भी आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने की कोशिश में जुटी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-01-at-8.24.20-PM-1.mp4

स्थानीय लोगों ने खुद शुरू कर दिया रेस्क्यू

आग लगने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर चौथे तल्ले से लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने सभी लोगों को बाहर निकाला. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंची. पुलिस का कहना है कि आग बुझ जाने के बाद कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: इतिहास के पन्नों में दफन हो जायेगा अंग्रेजों के जमाने का दो रेल ब्रिज, जुबली वेल के नाम से है फेमस