वक्फ कानून संशोधन संविधान विरोधी : अली अनवर
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने वक्फ कानून संशोधन को जनविरोधी और संविधान विरोधी बताया है.
संवाददाता, पटना
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने वक्फ कानून संशोधन को जनविरोधी और संविधान विरोधी बताया है. उन्होने कहा कि वक्फ कानून का असर बाबरी मस्जिद फैसले से लाख गुना व्यापक होगा. इसका मकसद सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को स्थायी और देशव्यापी बनाना है. इसके जरिए भाजपा देश को लम्बे समय के लिए सांप्रदायिक विवाद में झोंक कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है.श्री अनवर ने कहा कि मौजूदा कानून के जरिये अल्पमत वाली केंद्र की सरकार वक्फ के जमीन पर बने मदरसों, स्कूल-कॉलेजों को अपने कंट्रोल में लेकर कॉरपोरेट घरानों को सौंप देना चाहती है. उसकी मंशा कतई वक्फ संपत्तियों के रेगुलेशन में सुधार करना नहीं है. इस वक्फ कानून के जरिये सीधे तौर पर केंद्र सरकार ने संविधान की धाराओं का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी रेल, जंगल और ””””रक्षा”””” के भू-संपत्तियों को केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्रों के हवाले किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
