छठ के बाद कॉलेजों में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

छठ पूजा की छुट्टियों के बाद बिहार के विभिन्न कॉलेजों में मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा.

By KUMAR PRABHAT | October 27, 2025 12:24 AM

पटना

. छठ पूजा की छुट्टियों के बाद बिहार के विभिन्न कॉलेजों में मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसके लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें युवाओं को मतदान के महत्व से जोड़ने पर फोकस होगा. कॉलेज परिसरों में पोस्टर, नारे, नुक्कड़ नाटक और क्विज प्रतियोगिताओं के जरिये छात्रों को प्रेरित किया जायेगा कि वे अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. पटना विश्वविद्यालय, मगध महिला कॉलेज, एएन कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस और जेडी विमेंस कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में यह अभियान नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा. चुनाव आयोग की ओर से बनाये गये सिस्टम से वोटर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य ने बताया कि युवा मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मतदान प्रतिशत में उनकी भागीदारी अपेक्षाकृत कम है. इसलिए इस बार खास जोर कॉलेज-गोइंग युवाओं पर ज्यादा है. प्रत्येक कॉलेज में यूथ वोट क्लब बनाये जा रहे हैं, जो मतदान से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे. स्टूडेंट्स के बीच ””मेरा वोट–मेरी ताकत”” थीम पर फोटो प्रतियोगिता और सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जायेगा. इसके अलावा नये मतदाताओं का नामांकन कराने में भी छात्र स्वयंसेवक सहयोग करेंगे. अधिकारियों का मानना है कि छठ पूजा के बाद कॉलेज खुलने के साथ ही जब छात्र लौटेंगे, तो यह माहौल मतदान के प्रति नयी ऊर्जा और जागरूकता पैदा करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है