Voter Adhikar Yatra: पटना में आज बदले गए ट्रैफिक रूट, घर से निकल रहे बाहर तो पहले जानें ये जरूरी जानकारी

Voter Adhikar Yatra: महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज पटना में होगी. इससे पहले राजधानी में कई रूट बदल दिए गए हैं. सुबह से ही गांधी मैदान और इसके आस-पास किसी प्रकार के ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.

By Preeti Dayal | September 1, 2025 7:54 AM

Voter Adhikar Yatra: आज पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा होने वाली है. जिसको लेकर पटना में ट्रैफिक रूट बदल दिए गए हैं. पटना के डीएम की तरफ से दिए गए आदेश के बाद सुबह से ही गांधी मैदान और इसके आस-पास किसी प्रकार के ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.

जिला प्रशासन एक्टिव

आज वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन है और यह यात्रा गांधी मैदान से बेली रोड के अंबेडकर पार्क तक जाएगी. ट्रैफिक रूट बदलने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. जिला प्रशासन की तरफ से गांधी मैदान और डाक बंगला चौराहा से आने जाने वाले यात्रियों के लिए कई रास्तों को बंद कर दिया है.

पटना जंक्शन से गांधी मैदान आना-जाना बंद

इसके साथ ही पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर ऑटो और ई रिक्शा का आना-जाना सुबह से पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है. कुर्जी की तरफ से आने वाली वाहनों को एकता भवन से ही मोड़ दिया जाएगा. इसे गांधी मैदान नहीं आने दिया जाएगा. वहीं, भट्टाचार्य रोड से एग्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए कोई भी गाड़ी गांधी मैदान की ओर नहीं आएगा. उन्हें भट्टाचार्य मोड़ पर ही रोका जाएगा. दूसरी तरफ राम गुलाम चौक से ही हर तरह के गाड़ियों को भट्टाचार्य रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

मछुआ टोली से गांधी मैदान तक आने की अनुमति नहीं

रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर कोई प्राइवेट गाड़ी, ऑटो, ई रिक्शा नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही छज्जू बाग से गांधी मैदान की ओर आने वाले रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया गया है. उन्हें गांधी मैदान आने नहीं दिया जाएगा बल्कि पुलिस लाइन से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा. मछुआ टोली की तरफ से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को दिनकर गोलंबर की ओर से मोड़ दिया जाएगा, उन्हें गांधी मैदान आने की अनुमति नहीं होगी.

इलाकों में भी रहेगी रोक

जानकारी के मुताबिक, डाक बंगला चौराहा पर वोट अधिकारी के आने के समय भट्टाचार्य चौराहा, स्वामीनारायण तिराहा, महाराणा प्रताप गोलंबर, स्टेशन गोलंबर और कोतवाली की तरफ आने वाली सभी तरह के गाड़ियों को मोड़ दिया जाएगा. डाकबंगला चौराहा तक गाड़ियों के आने का परमिशन नहीं होगा. इस तरह से आज पटना में गांधी मैदान और इसके आस-पास के इलाकों में रूट बदले हुए रहेंगे.

Also Read: पटना में वोटर अधिकार यात्रा का पूरा कार्यक्रम जानिए, राहुल-तेजस्वी के साथ विपक्ष करेगा पैदल यात्रा और जनसभा