कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, कराये जायेंगे पांच करोड़ हस्ताक्षर

कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान मंगलवार से आरंभ हो गया है. यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा.

By DURGESH KUMAR | September 16, 2025 7:33 PM

संवाददाता,पटना कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान मंगलवार से आरंभ हो गया है. यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सभी जिलाध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पार्टी के सभी पदाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय के अनुसार पूरे प्रदेश में वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर और सार्वजनिक जनसंपर्क के माध्यम से पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करना है. इन हस्ताक्षरों को भारत निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाना है. हर जिले से अभियान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से एआइसीसी को भेजी जायेगी. राजधानी में विरोध मार्च 18 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार में अड़ानी को दी गयी जमीन के विरोध में पटना में विशाल विरोध मार्च 18 सितंबर को निकाली जायेगी. कांग्रेस कमेटी द्वारा कहा गया है कि हाल ही में बिहार सरकार ने भागलपुर में अड़ानी समूह को मात्र एक रुपये प्रति वर्ष की दर से 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ दिया है. यह सौदा न सिर्फ किसानों के साथ अन्याय है बल्कि बिहार की जनता के साथ एक बड़ी लूट है. इसके विरोध में पार्टी 18 सितंबर को राजधानी में विशाल विरोध मार्च आयोजित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है