Viral Wedding Card: CM नीतीश के गृह जिले वाला दूल्हा निकला लालू यादव का फैन, शादी के कार्ड पर लिखा- ‘लालू-तेजस्वी जिंदाबाद’

Viral Wedding Card: बिहार में इन दिनों शादी का कार्ड सुर्खियों में छाया हुआ है. ऐसे में एक और शादी के कार्ड की तस्वीर सामने आ गई है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लीजिएगा. दरअसल, मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से जुड़ा हुआ है. जहां का एक दूल्हा लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन निकला. इतना ही नहीं, उसने अपनी शादी के कार्ड में लालू यादव की तस्वीर भी छपवाई.

By Preeti Dayal | May 5, 2025 2:06 PM

Viral Wedding Card: बिहार में इन दिनों शादी का कार्ड सुर्खियों में छाया हुआ है. कई लोगों के कार्ड सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी तक नहीं रोक पा रहे. इसी क्रम में एक और कार्ड सामने आ गया है, जिसे देखकर लोग सिर पकड़ ले रहे हैं. मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से जुड़ा है. जहां का एक शख्स आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन निकला. इतना ही नहीं, उसने खुद के वेडिंग कार्ड पर लालू यादव की तस्वीर भी छपवाई.

सीएम नीतीश के गृह जिले का शख्स निकला लालू का फैन

बता दें कि, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बात करें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तो वे कई जिलों में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही जनता को लुभाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, चुनावी मौसम में कई बार जबरा फैन भी सामने जरूर ही आते हैं. ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार का एक जबरा फैन सोशल मीडिया पर छा गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का दूल्हा लालू यादव का फैन निकला. इसके अलावा उसने जो वेडिंग कार्ड छपवाया उसमें लालू यादव के फोटो के साथ जिंदाबाद के नारे भी लिखे. 

कार्ड में लिखा- ‘लालू-तेजस्वी जिंदाबाद’ 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. कार्ड पर नजर डालें तो, उस शख्स का नाम रविश यादव है. इसने अपनी शादी के कार्ड पर लालू यादव की फोटो छपवाई है. इसके साथ ही लिखा कि, ‘लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद.’ खबर की माने तो, रविश का कहना है कि, उसकी शादी में जब तक लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य नहीं आएगा, तब तक वह जयमाला नहीं डालेगा. बता दें कि, इस वायरल वेडिंग कार्ड को लोग अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह कार्ड सुर्खियों में छा गया है.

Also Read: Bihar Crime: मुंगेर में 4 अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार