Viral Video: भैंस और किंग कोबरा में ‘मुठभेड़’, जहरीले सांप को चबाने लगी भैंस
Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस कोबरा सांप को चारा समझ कर चबा रही है. वहीं सांप भी उससे बचने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब लगा कि भैंस ने सांप को चबा लिया. देखें पूरा वीडियो…
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक भैंस और कोबरा सांप के बीच मुठभेड़ देखने को मिल रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम mjunaid8335 नामक यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में एक भैंस पेड़ से बंधी नजर आती है. उसी पेड़ के पास अचानक एक कोबरा सांप रेंगता हुआ आता है. खतरे से अनजान भैंस उसे चारा समझ बैठती है और उसे खाने की कोशिश करती है. इस दौरान एक क्षण ऐसा आता है जब लगता है कि अब भैंस सांप को चबा जाएगी. हालांकि, सांप खुद को बचा लेता है. देखें पूरा वीडियो…
