वीडियो की जांच हो, भ्रमित करना रहा है भाजपा का काम : मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने की घटना को लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा की है.

By RAKESH RANJAN | September 22, 2025 1:14 AM

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने की घटना को लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति शुरू से ही लोगों को भरमाने की रही है. इसलिए वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि वीआइपी किसी के लिए भी अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जांच के दौरान जो भी इस कृत्य में शामिल पाया जाये, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से डर गयी है, इस कारण इस घटना पर राजनीति कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है