रामनवमी पर महावीर मंदिर की ओर नहीं जायेंगे वाहन, जानें यातायात को लेकर क्या रहेगी व्यवस्था

रामनवमी पर पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को महावीर मंदिर की ओर से जाने में परेशानी होगी, क्योंकि किसी भी दिशा से पटना जंक्शन गोलंबर तक वाहन नहीं जायेंगे. इसलिए वे करबिगहिया की ओर से पटना जंक्शन में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 2:30 AM

रामनवमी को लेकर डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. सिर्फ निजी वाहन डाकबंगला चौराहे से भट्टाचार्य मोड़ या गांधी मैदान की ओर जा सकते हैं. 29 मार्च की रात आठ बजे से 30 मार्च की रात 11 बजे तक यह व्यवस्था रहेगी. महावीर मंदिर के पास और पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड में ऑटो या अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

किसी भी दिशा से पटना जंक्शन गोलंबर तक वाहन नहीं जायेंगे

साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहे से एसपी वर्मा रोड से न्यू डाकबंगला रोड होते हुए जा सकते हैं. खास बात यह है कि पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को महावीर मंदिर की ओर से जाने में परेशानी होगी, क्योंकि किसी भी दिशा से पटना जंक्शन गोलंबर तक वाहन नहीं जायेंगे. इसलिए वे करबिगहिया की ओर से पटना जंक्शन में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. करबिगहिया जाने के लिए बुद्ध मार्ग से फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी रहेगी व्यवस्था

  • बुद्धमार्ग स्थित हिंदुस्तान प्रेस कार्यालय के पास के रोड से फ्लाइओवर के नीचे भी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

  • प्रसाद और फूल-माला खरीदने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर व्यवस्था की गयी है.

  • अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वनवे रहेगी. यानी वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

  • 30 मार्च की शाम अगर लोगों की कतार महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक हो जाती है, तो इस परिस्थिति में आर ब्लॉक चौराहे से सिर्फ निजी वाहनों को जीपीओ गाेलंबर से बायें हिंदुस्तान प्रेस होते हुए बुद्धा स्मृति पार्क मल्टीलेबल पार्किंग तक जाने की अनुमति होगी.

  • महावीर मंदिर तक पहुंचने वाले जुलूस को आर ब्लॉक व गोरियाटोली की ओर मोड़ दिया जायेगा. वहां रुकने नहीं दिया जायेगा.

Also Read: पटना में रामनवमी पर राम भक्तों के लिए मुफ्त बस सेवा देगा महावीर मंदिर, लगाये जायेंगे नैवेद्यम के 14 काउंटर
इन जगहों पर की गयी है वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

  • मिलर स्कूल का मैदान

  • पथ परिवहन निगम कार्यालय का परिसर

  • वीरचंद पटेल पथ के फ्लैंक

  • मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के अंदर