Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन की तारीख तय, जानिए टाइमिंग और डेट

Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल 12 जून को किया जायेगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. रांची से पटना आने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी. रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 3:54 AM

Vande Bharat Express: पटना से रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन के ट्रायल की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. इस ट्रेन का ट्रायल 12 जून को किया जायेगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. ट्रायल पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन होगा. उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी. साथ ही सीटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.

छह स्टेशनों पर होगा ठहराव 

पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में ठहराव दिया गया है. हालांकि, गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया है. शेष चार स्टेशनों पर ठहराव का समय तय किया जाना है.

सुबह 6.55 बजे खुलेगी पटना जंक्शन से 

रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंचेगी. गया में इसका दस मिनट का ठहराव होगा. सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. रांची में यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी. रांची से पटना आने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी. रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में तय होगा भारी वाहनों का रूट, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला
बुलेट ट्रेन की तरह है डिजाइन

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसे पूरी तरह से देश में ही विकसित किया गया है. हालांकि कुछ कंपोनेंट बाहर से भी मंगाये गये हैं. पहले इस ट्रेन को ट्रेन 18 कहा जा रहा था. लेकिन, बाद में इसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया. वंदे भारत एक्सप्रेस की डिजाइन बुलेट ट्रेन की तरह है. इसमें आठ एयर कंडीशंड कोच हैं. एडवांस फीचर्स से लैस यह ट्रेन लोकोमोटिव इंजन के बिना दौड़ने वाली देश की पहली ट्रेन है.

12 जून को ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की तारीख तय कर दी गयी है. 12 जून को ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी. ट्रायल सफल होने के बाद इसे यात्रियों के लिए भी शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version