profilePicture

पटना जंक्शन जाने के लिए मल्टी मॉडल हब का इस्तेमाल शुरू

राजधानी के जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. मल्टी मॉडल हब के ऊपर वाले तल्ले पर ऑटो पार्किंग व ग्राउंड फ्लोर पर नगर सेवा बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

By DURGESH KUMAR | May 19, 2025 12:15 AM
पटना जंक्शन जाने के लिए मल्टी मॉडल हब का इस्तेमाल शुरू

संवाददाता, पटना राजधानी के जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. मल्टी मॉडल हब के ऊपर वाले तल्ले पर ऑटो पार्किंग व ग्राउंड फ्लोर पर नगर सेवा बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं रविवार को पटना जंक्शन जाने के लिए मल्टी मॉडल में बने सब वे को भी पूर्ण रूप से खोल दिया गया. जिसके बाद लोगों ने उत्साहित होकर पेडस्ट्रल सब वे से जीपीओ से पटना जंक्शन आना-जाना शुरू कर दिया. रविवार यानि छुट्टी के दिन लोग खासतौर से मल्टी मॉडल हब में सब वे की सैर करने आये हुए थे. खासतौर से ट्रैवलेटर से पटना जंक्शन जाने का अनुभव राजधानीवासियों को काफी रोचक लगा. सब वे भीतर दाखिल होकर सब सेल्फी व फोटोग्राफी कर रहे थे. इसी क्रम में सब-वे से आने-जाने वाले यात्रियों ने बताया कि कई सुविधा से लैस सब-वे से पटना जंक्शन व महावीर मंदिर जाने में काफी आसानी हो रही है. इससे पहले जीपीओ से पटना जंक्शन आने-जाने में जाम के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वहीं गर्मी के दिनों में सड़क पर धुल-धक्कड़ के कारण काफी समस्या होती थी. इस सब-वे के बन जाने से अब मल्टी मॉडल हब में दाखिल होकर सीधे पटना जंक्शन जाने में समय व ऊर्जा दोनों की बचत होगी. ……………………… पटना जंक्शन से मल्टी मॉडल में दाखिल होकर सब-वे से आना-जाना काफी आसान हो गया है. धुल-धकड़ और ऑटो चालकों की सड़क पर आपा-धापी से पूरी तरह से निजात मिल गयी- राम बाबू यादव, आरा सब-वे को काफी खूबसूरत बनाया गया है. खासतौर पर इसमें लगा हुआ अलग-अलग किस्म की तकनीक को देखकर काफी उत्तेजित महसूस कर रहा हूं. सही में हमारा शहर अब काफी बदल रहा है- धीरज कुमार, भूतनाथ रोड पहले पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क पर उत्तर कर इस्कॉन मंदिर स्थित कोचिंग आने-जाने में आधे घंटे से अधिक लग जाता था. लेकिन इस सब वे निर्माण के बाद 10 मिनट में सेंटर पहुंच जाता हूं- अंशु कुमार, मंदिरी मल्टी मॉडल हब व सब के बन जाने से पटना जंक्शन सड़क पर जाम की समस्या खत्म हो गयी है. खासतौर पर महावीर मंदिर के पास आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रहा है- जीतेंद्र कुमार, कंकड़बाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version