यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि सात नवंबर तक

नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन लिंक मंगलवार देर शाम से एक्टिव हो गया.

By ANURAG PRADHAN | October 7, 2025 9:15 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन लिंक मंगलवार देर शाम से एक्टिव हो गया. आवेदन की अंतिम तिथि सात नवंबर रात 11:59 बजे तक है. उम्मीदवार 10 से 12 नवंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे. दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिये आयोजित की जायेगी. यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता मिलेगी. आवेदन करने के लिए सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इडब्ल्यूएस, ओबीसी, एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है