profilePicture

जिले के 1103 निजी का अब भी नहीं जेनरेट हुआ यू-डायस कोड

जिले के 1103 निजी स्कूलों का अब तक यू-डायस कोड जेनरेट नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल में तकनीकि खराबी होने की वजह से स्कूल प्रबंधक चाहकर भी यू-डायस कोड जेनरेट नहीं कर पा रहे हैं.

By DURGESH KUMAR | May 11, 2025 11:37 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के 1103 निजी स्कूलों का अब तक यू-डायस कोड जेनरेट नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल में तकनीकि खराबी होने की वजह से स्कूल प्रबंधक चाहकर भी यू-डायस कोड जेनरेट नहीं कर पा रहे हैं. यू-डायस कोड नहीं होनेे की वजह से स्कूलों को डेटा शेयर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन फेलवेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि

प्रत्येक बच्चे की सूचना और जानकारी एकत्र करने के लिये एक ही पोर्टल बनाया जाये. जिससे विद्यालयों को शोषण से बचाया जा सके.

उन्होंने बताया कि जिन 1103 निजी स्कूलों को यू डायस और क्यूआर कोड नहीं जेनरेट किया गया है उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाये. शमायल अहमद ने कहा कि राज्य सरकार से निजी विद्यालयों की इन समस्याओं का निदान कराने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि पटना जिला के अलावा भी कई जिलों में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी क्यूआर कोड जेनरेट करने के लिए मोटी रकम की मांग करने की जा रही है है. ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की सूची तैयार कर उनपर कार्रवाई की जानी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version