दो वाहन आपस में टकराये ट्रैक्टर चालक की गयी जान

patna news: नौबतपुर. नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा जगदीशपुर के पास बुधवार की अहले सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी वहीं ट्रक चालक जख्मी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 31, 2025 12:18 AM

नौबतपुर. नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा जगदीशपुर के पास बुधवार की अहले सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी वहीं ट्रक चालक जख्मी है.

ट्रक तेज रफ्तार में नौबतपुर से बिक्रम की ओर जा रहा था, जबकि ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण अचानक जोरदार टक्कर हो गयी. इससे ट्रैक्टर तीन हिस्सों में बंट गया. सड़क जाम हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल भेजा और जेसीबी से वाहनों को हटवाकर यातायात चालू कराया. उधर, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एम्स रेफर कर दिया. जहां ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान 23 वर्षीय कर्ण कुमार के रूप में की गयी है. वह अरवल जिले के चौरम थाने के गौरा निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र था. जबकि घायल विजय मधुबनी जिले के वीरपुर का निवासी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को सीज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

टेंपो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक

गिरफ्तार फतुहा. फतुहा-पटना फोरलेन पर फतुहा के भिखुआ मोड़ के समीप एक बाइक और टेंपो में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. जहानाबाद के पत्रकार निरंजन कुमार ने युवक को फतुहा पीएचसी भेजवाया. जहां से पटना भेज दिया. उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान दानापुर खगौल उसरी निवासी संजीत मिस्त्री (24वर्ष) के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है