आम आदमी पार्टी में दो हजार आवेदन पहुंचे, केजरीवाल करेंगे प्रचार

बिहार में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

By RAKESH RANJAN | October 9, 2025 1:44 AM

संवाददाता, पटना

बिहार में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा होने के बाद से अब तक लगभग 2000 लोगों ने पार्टी में उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन भेजा है, जिसकी स्कूटनी लगातार चल रही है. इन्हीं आवेदनों की जांच होने के बाद 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है. बाकी सीटों पर अगले दो दिनों के बाद से लगातार नामों की घोषणा शुरू हो जायेगी. साथ ही, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद से पार्टी नेताओं को अभी से चुनाव खत्म होने तक जनता के बीच में रहने का निर्देश राष्ट्रीय कमेटी से की गयी है. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जल्द आयेगी, लेकिन पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रथम चरण से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सांसद संजय सिंह सहित देशभर से 40 से अधिक नेता प्रचार करने बिहार पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है