गंगा पथ पर कृष्णा घाट के सामने सड़क हादसे में दो घायल, नशे में थे

पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट के सामने जेपी गंगा पथ पर एक बाइक में पीछे से तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने धक्का मार दिया.

By KUMAR PRABHAT | October 22, 2025 1:04 AM

संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट के सामने जेपी गंगा पथ पर एक बाइक में पीछे से तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने धक्का मार दिया. जिसके कारण बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों खून से लथपथ होकर तड़पने लगे. इसी बीच किसी राहगीर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि दोनों शराब के नशे में थे, इसलिए नाम नहीं बता पा रहे थे. साथ ही बोलने की स्थिति में भी नहीं थे.ये दोनों बाइक से पटनासिटी की ओर से दीघा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से किसी चारपहिया वाहन ने धक्का मार दिया. जिसमें दोनों सड़क पर गिर गये और शरीर के कई अंगों में चोटें आयी. पीरबहोर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल उनका इलाज हो रहा है. उनके नाम-पते की जानकारी नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है