राजधानी एक्सप्रेस से दो मोबाइल फोन व 40 हजार के गहने चोरी
तेजस राजधानी एक्सप्रेस से बदमाशों ने कानपुर के रहने वाले यात्री दीपेंद्र सिंह की पत्नी के बैग से 40 हजार के गहने व दो मोबाइल फोन चुरा लिये.
संवाददाता, पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस से बदमाशों ने कानपुर के रहने वाले यात्री दीपेंद्र सिंह की पत्नी के बैग से 40 हजार के गहने व दो मोबाइल फोन चुरा लिये. वे आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला तक का सफर कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची, तो चोरी की घटना हुई. इस संबंध में दीपेंद्र सिंह के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है और रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी प्रकार, वैशाली के बिदुपुर कंचनपुर के रहने वाले ज्योतिरादित्य का मोबाइल फोन बदमाशों ने ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटना जंक्शन पर गायब कर दिया. वे कोसी एक्सप्रेस से बोकारो तक की यात्रा करने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे. उनके बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
