कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षण सहायक सामग्री के महत्व और इसे बनाने को लेकर छात्राओं को मिली जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:28 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य प्रशिक्षण के लिए शिक्षण सहायक सामग्री की जानकारी देना, सहायक सामग्री का निर्माण करना साथ ही शिक्षण सहायक सामग्री का प्रभावी उपयोग को सिखाना था. इस कार्यशाला का आयोजन विशेषज्ञ यामिनी और डॉ नीतू चौहान के मार्गदर्शन में किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सिस्टर एम सरोज एसी. (डीन एंड हेड) ने बताया कि इस पहल के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने और छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए सभी शिक्षक प्रतिबद्ध हैं. पहले दिन सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं को शिक्षण सहायक सामग्री का परिचय, इतिहास, महत्व, आवश्यकता, प्रकार और प्रयोग पर प्रकाश डाला गया. इसके साथ ही लो-कॉस्ट शिक्षण सामग्री पर चर्चा की गयी, जिसमें घर में उपलब्ध सामानों का प्रयोग कर हम कैसे शिक्षण सामग्री का निर्माण कर सकते हैं, यह जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गयी. दूसरे दिन प्रशिक्षुओं के द्वारा चार्ट पेपर बनाने से की गयी जिसमें शीर्षक लिखना और विषय वस्तु को सचित्र वर्णित करना सम्मिलित था. इसके बाद उन्हें विषय विशेषज्ञ द्वारा सुझाव दिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version