धनरूआ में सड़क अवरुद्ध कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

patna news: मसौढ़ी धनरूआ थाना के फुलपुरा गांव से आगे पाली मोड़ के पास दो फरवरी की रात सड़क अवरुद्ध कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस कर गिरफ्तार कर लिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | March 28, 2025 11:48 PM

मसौढ़ी धनरूआ थाना के फुलपुरा गांव से आगे पाली मोड़ के पास दो फरवरी की रात सड़क अवरुद्ध कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से लूट का मोबाइल सिमकार्ड, सोने का एक लॉकेट, साडी, साबुन व सैंपू बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपितों में नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के भवानी बिगहा गांव निवासी लक्ष्मन कुमार व धनरूआ थाना के धमौल टोला खगड़ीपर निवासी नीतीश कुमार है.

एसडीपीओ -02 कन्हैया सिंह ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने में दो अन्य अपराधी भी शामिल थे जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

उन्होंने बताया कि उक्त सभी आरोपितों ने 2 फरवरी की रात फूलपुरा के पाली मोड़ के पास सड़क अवरुद्ध कर पिस्तौल के बल पर राहगीरों से लूटपाट की गयी जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी.

बिहटा में दो पक्षों में हुई गोलीबारी, उपमुखिया समेत दो गिरफ्तार

बिहटा. गुरुवार रात आइआइटी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में मामले में पुलिस ने उपमुखिया सहित उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजपुर निवासी बेसलाल यादव और दयालपुर दौलतपुर पंचायत के उपमुखिया राम नगीना यादव के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि उपमुखिया राम नगीना यादव और नंद महतो के बीच पहले से ही रंजिश चल रही थी. गुरुवार देर शाम नंद कुमार वर्मा बिहटा बाजार से घर लौट रहा था, तभी उपमुखिया और उसके समर्थकों ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

इसकी सूचना मिलते ही नंद कुमार वर्मा के समर्थकों ने विरोध में जुटान कर लिया. आक्रोश में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है