25 लाख की ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की पुलिस और एसटीएफ ने पीरबहोर थाना इलाके में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By KUMAR PRABHAT | November 11, 2025 12:45 AM

संवाददाता, पटना पश्चिम बंगाल की पुलिस और एसटीएफ ने पीरबहोर थाना इलाके में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में शिवहर के रुपेश कुमार सिंह उर्फ सुशील और आंध्रप्रदेश के इरशाद अहमद फारुकी शामिल हैं. इन लोगों पर पश्चिम बंगाल की एक कंपनी से 25 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. ये दोनों उसी कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान इन लोगों ने 25 लाख रुपये का घोटाला किया. इस संबंध में कंपनी की ओर से पश्चिम बंगाल के सेरम थाने में आठ नवंबर को केस दर्ज किया गया था. लेकिन दोनों वहां से भाग कर पटना चले आये थे और पीरबहोर इलाके में छिप कर रह रहे थे. इसी दौरान पश्चिम बंगाल की पुलिस को उन दोनों का लोकेशन पटना का मिला. इसके बाद पटना एसटीएफ से सहयोग मांगा और फिर दोनों को पकड़ लिया गया. पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है