तुरहा समाज ने एनडीए सरकार के कार्यों को सदा सराहा : दिलीप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि तुरहा समाज की बेहतरी के लिए भाजपा और एनडीए का प्रयास सदैव जारी रहेगा.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि तुरहा समाज की बेहतरी के लिए भाजपा और एनडीए का प्रयास सदैव जारी रहेगा. गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ जायसवाल ने कहा कि तुरहा समाज ने एनडीए सरकार के कार्यों को सदा सराहा है और अपना अमूल्य समर्थन प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों में सभी क्षेत्रों में काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए अगला पांच साल काफी महत्वपूर्ण है. इस मौके पर बड़ी संख्या में तुरहा समाज के लोग उपस्थित थे.इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, सुबोध तुरहा, बबलू तुरहा, सुनील शाह, संदीप तुरहा, जितेंद्र शाह, श्रवण शाह, छोटू तुरहा, मगनदेव शाह, बिरजू शर्मा, दीप्ति कुमारी, शिव तुरहा, बद्री शाह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है